उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: सक्रिय मामले तीन हजार के पार, बढ़ रहा इलाज का भार

देहरादून । प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमित मिलने से सक्रिय मामले तीन हजार के पार हो गई है। इससे अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का इलाज का दबाव बढ़ रहा है।

वर्तमान में प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा कोरोना मिल रहे हैं। अभी तक संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 17 डेडीकेट कोविड अस्पताल व हेल्थ केयर सेंटर के अलावा 355 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड में 15 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित मामला मिला था। 16 मई को प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 39 थे। इसके बाद कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी आने से एक्विट केसों का ग्राफ बढ़ा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति है कि रोजाना जितने संक्रमित मामले आ रहे हैं। उसकी तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। जिस कारण सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

17 डेडीकेट कोविड अस्पताल व हेल्थ सेंटर

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए वर्तमान में 17 डेडीकेट कोविड अस्पताल व हेल्थ सेंटर है। इसके अलावा जिला स्तर पर 355 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें लगभग 24 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं। लेेकिन सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का भार पड़ रहा है।

प्रदेश में सप्ताह वार सक्रिय मामलों की स्थिति

सप्ताह – ठीक हुए – सक्रिय मामले

28 जून से 4 जुलाई 590 522

5 से 11 जुलाई 216 623

12 से 18 जुलाई 363 1108

19 से 25 जुलाई 414 2365

26 जुलाई 1 अगस्त 835 2996

Related Articles

Back to top button