उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर हिमपात से लौटी ठंड; दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। रविवार को मैदानी इलाकों में धूप खिली रही, जबकि पर्वतीय इलाकों में बादल मंडराने लगे और चारधाम समेत तमाम चोटियों पर हिमपात हुआ। इससे प्रदेशभर में ठिठुरन लौट आई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और मैदानों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
रविवार को केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी एवं निचले इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया। दोपहर बाद केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्मेश्वर धाम समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रुद्रप्रयाग समेत तिलबाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, मयाली, जखोली व गौरीकुंड समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश होने से मौसम सर्द हो गया। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, गोरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। उधर, कुमाऊं में बागेश्वर में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई, जबकि पिंडर घाटी में हिमपात हुआ।