उत्तराखंड

धर्मनगरी में कुछ ही देर में निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, तस्वीरों में देखें भव्य स्वरूप

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में अगले तीन दिन पांच संन्यासी अखाड़ों की पेशवाई का उल्लास रहेगा। आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई निकलने से कुंभ का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। पेशवाई के लिए तैयारी पूरी हो गई है। रथ भी सज गए हैं और पूजा-अर्चना की जा रही है। कुछ ही देर में संत महात्मा रथ पर सवार होंगे। इसके बाद अन्य अखाड़ों की पेशवाई शहर में निकलेगी। इस बार चंद्राचार्य चौक पर भी पेशवाईयां दस्तक देंगी। वहीं, पेशवाई निकलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कुंभ पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात रहेंगे।

श्री निरंजनी अखाड़े की पेशवाई बुधवार को एसएमजेएन कॉलेज कैंपस से निकलेगी। इस बार पेशवाई सीधे हरिद्वार शहर की तरफ जाने की बजाए चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम तिराहे, सिंहद्वार चौक से कनखल होते हुए सेफ पार्किंग में अपनी छावनी में पहुंचेगी। पूर्व में निरंजनी की पेशवाई शिवपुरी कॉलोनी के पास से निकलती थी। चार मार्च को गुघाल मंदिर पांडेयवाला से श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा और अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। आर्यनगर चौक से कनखल की तरफ न जाकर पेशवाई ऊंचा सड़क, आर्यनगर चौक से होते हुए सीधे मायादेवी मंदिर कैंप से सटे मैदान और रामलीला मैदान में बनी छावनियों में पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button