उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तिरथ सिंह रावत जी ने जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड सेंटर व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

Anil Makwana

उत्तराखंड – देवप्रयाग

रिपोर्टर – दीपक गुप्ता

इस दौरान वहां भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोविड की रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। प्रदेश में पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन बेड, वैंटीलेटर, पीपीई किट एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य में आॅक्सीजन की कमी नहीं है, इसके लिए सभी जिलों में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। डीआरडीओ के माध्यम से ऋषिकेश व हल्द्वानी में पांच-पांच सौ बेड के अस्पताल अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। पूरे प्रदेश में सैंपलिंग की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। साथ ही पिछले कुछ दिनों में 345 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। मेरा सभी से अनुरोध है कि मास्क पहनने, नियमित हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button