एक महीने बाद कोरोना के नए केस 1 लाख से कम, पिछले 24 घंटे के दौरान 83876 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 7.25%
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब देश में कम हो चुकी है. करीब एक महीने के बाद पहली बार आज कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए हैं हालांकि, इस दौरान 895 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 1 लाख 99 हजार 54 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही, कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 7.25 प्रतिशत हो चुका है.
कोरोना के नए केस आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय मरीजों 11 लाख 8 हजार 938 हो गई है, तो वहीं अब तक इस महामारी से देश में कुल 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की जान जा चुकी है. एक तरफ जहां कोरोना के नए केस में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 169 करोड़ का वैक्सीनेशन किया जा चुकी है. कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही बिहार, बंगाल, गुजरात और केरल में स्कूल-कॉलेज आज से खुल गए हैं. आइये जानते हैं कहां पर कितने नए मामले आए-
मध्य प्रदेश में कोरोना 5 हजार 171 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के 4 हजार 509 नये मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4509 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से सात मरीजों मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 4509 नए मामले सामने आये. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 9,752 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 45,893 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद अब तक कुल मिलाकर 9,379 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 15 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस से 2,779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,779 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 20,44,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,318 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ, वाराणसी, हरदोई, चंदौली और बलिया में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गोंडा और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,117 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 19,93,043 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.