उत्तराखंड

Uttarakhand Election 2022 : आज नामांकन का आखिरी दिन, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत बचे प्रत्याशी करेंगे नाम‍िनेशन

हल्द्वानी : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। जबकि कल से नामांकन पत्रों की जांच होगी और प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। आज लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत बचे हुए प्रत्याशी नामांकन करेंगे। वहीं गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा मौजूदा मंत्री बंशीधर भगत, अरविंद पांडेय, विशन सिंह चुफाल व रेखा आर्य ने नामांकन पत्र जमा कराए। वहीं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल सिंह, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व उक्रांद के पुष्पेश त्रिपाठी ने भी नामांकन पत्र जमाकर ताल ठोकी।

नैनीताल जिला

लालकुआं से आप की सविता पांडे, भीमताल से भाजपा के राम सिंह कैड़ा, भाजपा के बागी मनोज साह ने निर्दल नामांकन कराया। नैनीताल सीट से भाजपा की सरिता आर्य, आप के डा. भुवन आर्य, हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित कुमार हृदयेश, भाजपा के जोगेंद्र सिंह रौतेला, निर्दलीय दिव्यांशु वर्मा ने नामांकन कराया। कालाढूंगी से भाजपा के बंशीधर भगत, उपपा के प्रकाश चंद्र व निर्दलीय भगवान सिंह, रामनगर में कांग्रेस के महेंद्र सिंह पाल, सपा के अब्दुल गफ्फार, उक्रांद के राकेश चौहान के अलावा जगदीश चंद्र पांडे व श्वेता मासीवाल ने निर्दलीय नामांकन कराया।

Related Articles

Back to top button