अमित शाह गरमाएंगे चुनावी माहौल, रुद्रनाथ महादेव का आशीर्वाद ले करेंगे शुरुआत; जनता से मांगेंगे समर्थन
रुद्रप्रयाग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हुंकार भरेंगे। शाह यहां से भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार भी करेंगे। इसके अलावा पौड़ी, चमोली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के करीब नौ हजार कार्यकर्त्ताओं से वर्चुअली बातचीत करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस जनता को अपने-अपने पाले में लाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। वे रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचेंगे। वे यहां 11 से 4 बजे तक यह कार्यक्रम करेंगे।
जानिए शाह का पूरा कार्यक्रम
-सुबह ग्यारह बजे केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकाप्टर से गुलाबराय मैदान में आएंगे।
-यहां से सीधे रुद्रनाथ महादेव के दर्शन को जाएंगे।
-संगम बाजार से मुख्य बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापारियों व जनता से मिलकर समर्थन मागेंगे।
-गुलाबराय में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात और बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।