पीएम की सुरक्षा चूक की जांच के लिए पंजाब सरकार के बाद अब MHA ने भी बनाई कमेटी, सुबह 10.30 बजे SC में सुनवाई
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला काफी गरमाता दिख रहा है. वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले को उठाया. उन्होंने चीफ जस्टिस के सामने मामला रखते हुए कोर्ट से घटना पर रिपोर्ट लेने की मांग की. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को आज के पहले मामले के रूप में लिस्ट किया है.
सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. यह कार्रवाई आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. फिलहाल लॉयर्स वॉइस नाम की संस्था ने SC से घटना पर रिपोर्ट लेने और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की है.
पीएम की सुरक्षा में चूक का मसला SC पहुंचा
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक का मामला रखा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त में गंभीर चूक हुई है. इस पर चीफ जस्टिस ने उनसे पूछा कि वह कोर्ट से क्या चाहते हैं. जिसके जवाब में मनिंदर सिंह ने मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड बठिंडा के जिला जज के पास सुरक्षित रखने का निर्देश दिए जाने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसकी जानकारी ले और पंजाब सरकार (Punjab Government) को निर्देश दे कि इस गंभीर चूक के दोषियों पर कार्रवाई हो.