उत्तराखंड

उत्‍तराखंड की बर्फ से ढकी इन पहाड़ियों पर शुरू हो गई स्‍कीइंग, अस्‍सी फीसद होटल, होम स्‍टे बुक

मुनस्यारी : क्रिसमस और न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाने के लिए पर्यटक उत्‍तराखंड की वादियों का रुख करने लगे हैं। पर्यटन स्‍थलों पर लगातार सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पर्यटकों का मजा दोगुना हो गया है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्‍यारी के खलियाटाप में हिमपात के बाद स्‍नो स्‍कीइंग शुरू हो गई है। यहीं कारण है कि मुनस्यारी के होटल, लाज, पर्यटक आवास गृह और होमस्टे में लगातार आनलाइन बुकिंग बढऩे लगी है। अभी तक 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। आने वाले दस दिनों में शत प्रतिशत बुकिंग की आस जगी है। जिससे कोरोना काल में मायूस हो चुके होटल व्यवसायियों के चेहरे खिलने लगे हैं।

न्‍यू ईयर से पहले खलिया में तीन बार हिमपात

इस वर्ष नए साल से पहले खलिया में तीन बार हिमपात हो चुका है। खलिया के स्नो स्कीइंग साइट उत्तरी ढलान में डेढ़ से दो फीट बर्फ जमी है। मोनाल संस्था बीएडीपी योजना के तहत यहां पर स्थानीय युवाओं को स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका प्रचार होते ही पर्यटक स्नो स्कीइंग को लेकर आकर्षित हैं। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी पीसी पांडेय और देवेंद्र सिंह बताते हैं कि स्नो स्कीइंग को लेकर पर्यटक मुनस्यारी आने के लिए उत्सुक हैं। 80 प्रतिशत आनलाइन बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग जारी है।

Related Articles

Back to top button