केंद्र ने किया सेना के नियमों में बड़ा बदलाव, LAC पर कार्रवाई के लिए अब सैनिकों को पूरी आजादी
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए बर्बर हमले के बाद अब भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पर युद्ध के नियम (रूल्स ऑफ इंगेजमेंट, आरओआई) को बदल दिया है। नए नियम के मुताबिक, भारत सेना को ये छूट दे दी गई है कि व असाधारण परिस्थितियों में अपने बचाव के लिए सभी संसाधनों का प्रयोग कर सकती है।
गलवान में हुई झड़प के बाद लिया गया फैसला
अब एलएसी पर तैनात कमांडिंग ऑफिसर सामरिक स्तर पर स्थितियों को संभालने के लिए सैनिकों को “कार्रवाई की पूर्ण स्वतंत्रता” दे सकते हैं। दरअसल यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब द्वारा गलवान घाटी में धोखे से किए हमले में सेना के एक कमांडिग ऑफिसर सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान एक संधि के तहत भारतीय सैनिकों ने अपने हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक पीएलए के सैनिक जब हमला कर रहे थे तो उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया क्योंकि संधि के तहत उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई थी।