घर बैठे सरल तरीके से गाना और बजाना दोनों साथ में शिखाते गुजरात के संगीतकार मनीष राज्यगुरु
Anil Makwana
गुजरात
” लर्न म्यूजिक येत योर होम ” भारत में ये पहला प्रोजेक्ट हे जिस में गाना और बजाना दोनों एक ही फॉर्मेट में शिखनेका हो टेक्नोलॉजी के द्वारा घर बैठे सरल तरीके से गाना और बजाना दोनों साथ में शिखाते संगीतकार मनीष राज्यगुरु संगीत शिखना कोई बच्चो का खेल नहीं हे ये कला सीखने के लिए कोई निष्णांत गुरु की जरुरत होती हे ! लेकिन हम आप को एक ऐसे गुरु का परिचय कराये जो आप को अपने घर पर रहके अपने कंप्यूटर स्कीन या मोबाइल स्कीन पे आप को संगीत का ज्ञान दे तो केसा रहे ? ऐसे ओंन लाइन गुरु हे मनीष राज्यगुरु
मनीष भाई पिछले ४० सालो से संगीत के क्षेत्र में हे वो अलग अलग स्कूलों में संगीत सिखाने जाते हे और विद्यार्थियों को ताल और स्वर का ज्ञान देते हे ,,,विद्यार्थियों को संगीत में रूचि देख के मनीष भाई ने सोचा की अगर विद्यार्थियों अपने आप संगीत सीखने लगे तो केशा रहे ,,, ये सोचते मनीष भाई पिछले ८ सालो से संगीत में संसोधन कर रहे हे की किस तरह से विद्यार्थियों आसानी से अपने आप संगीत में गाना और बजाना सिख शके इसके लिए पहले उन्होंने सॉफ्टवेयर एंजीनियर का अभ्यास किया,,,, फिर विद्यार्थियों संगीत सीखने में कहा पे तकलीफ आती हे उसे जानने के लिए प्रैक्टिकल विद्यार्थियोंके साथ संगीत शिखाये तब पता चले उसके लिए उन्होंने ९ साल संगीत शिक्षक की सेवा की और काफी बारीकी से ये देखा की क्या तकलीफ आती हे बच्चो को और संगीत शिक्षक को संगीत शिखना और सीखने में ये अनुभव के बाद उन्होंने एक अपने हिसाब से एक सॉफ्टवेयर बनवाया और उस सॉफ्टवेयर के द्वारा भारत और विदेशो में रहते भारतीयों के अलग अलग स्कूलों और संगीत सन्थायो का उनका राग और गीतों का प्रोजेक्ट बनाके देते हे ! भारत में ये पहला प्रोजेक्ट हे जिस में गाना और बजाना दोनों एक
ही फॉर्मेट में शिखनेका हो मनीष राज्यगुरु के म्यूजिक प्रोजेक्ट गुजरात के स्कूलों में UNISEF सन्था जो वर्ल्ड में बच्चो के आरोग्य और शिक्षण में कार्य करती हे और गुजरात गोवेर्मेंट के शहयोग से प्रार्थना और देश भक्ति गीति का म्यूजिक प्रोजेक्ट पिछले २ सालो से चल रहा हे जिसमे अब तक ३००० विद्यार्थी औ को सुर और ताल से साथ गाना और बजाना अपने आप शिखे हे जो ये प्रोजेक्ट की उपलब्धि हे ! मनीष भाई राज्यगुरु का कहना हे की ये प्रोजेक्ट के द्वारा उस स्कूलों तक भी संगीत की कला दे शकते हे जहा पे संगीत शिक्षक नहीं हो और शहर से काफी दूर तक जो काफी छोटे गांव हे वह तक कला का ज्ञान ईश प्रोजेक्ट के द्वारा देना चाहते हे उसके लिए वो पिछले १० साल से कार्य कर रहे हे मनीष भाई राज्यगुरु फेस बुक के द्वारा लोगो को संगीत का शिक्षण दे रहे हे निचे दियी हुई लिंक ओपन करके आप ” लर्न म्यूजिक येत योर होम ” का डेमो देख शकते हो आप ये प्रोजेक्ट के द्वारा स्कूलों और कही जगायो पर संगीत सिखाते फोटो ये प्रोजेक्ट की डेमो क्लिप यूट्यूब लिंक आप को सैंड करता हु आप इसे देख शक्ते हो किस तरह सीखते हे बच्चे अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम