राष्ट्रीय

देश में 8954 नए कोरोना मरीज मिले, 24 घंटे में 267 की मौत, 10207 हुए ठीक

नई दिल्ली. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में आज करीब 9 हजार नए कोरोना केस मिले. इसके साथ ही 267 मरीजों की मौत हो गई जबकि 10 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए. बुधवार सुबह को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

24 घंटे में क्या रही स्थिति?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 8954 मिले हैं. इस अवधि में 267 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 10207 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गए. मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश के भीतर 1520 एक्टिव केस घटे हैं, जिसके बाद अब कुल 99023 एक्टिव केस रह गए, जिनका इलाज जारी है.

कोरोना के कुल आंकड़े
अभी तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,954 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हुई जबकि 267 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,247 तक पहुंच गई. देश भर में अभी तक कुल 3,40,28,506 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button