राष्ट्रीय

Walmart के साथ मिल कर Twitter ला रहा है Live शॉपिंग फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

ट्विटर इंक इस हफ्ते वॉलमार्ट के साथ मिलकर लाइव शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग करने के लिए तैयार है. इससे यूज़र को रियम टाइम वीडियो ब्रॉडकास्ट में प्रमोट होने वाले प्रोडक्ट्स को खरीदने का मौका मिलेगा. दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमार्ट 28 नवंबर को लाइव इवेंट के दौरान नए टूल के जरिए बेचने वाली पहली कंपनी होगी. ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि रिटेलर दिग्गज संगीतकार जेसन डेरुलो के साथ ट्विटर ऐप पर प्रसारित होगा, और उपयोगकर्ता लाइव वीडियो देखते हुए प्रोडक्ट कैटलॉग ब्राउज़ करने में सक्षम होंगे.

खरीदारी करने के लिए क्लिक करने पर दर्शकों को लेन-देन पूरा करने के लिए वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के अधिकारियों ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वे खरीदारी को एक व्यावसायिक अवसर के रूप में देखते हैं, हालांकि इस प्रयास को कुछ प्रयोगों से आगे बढ़ाया जाना बाकी है.

Related Articles

Back to top button