उत्तराखंड

कांग्रेस को महंगाई का आसरा, हर दिन निकालेगी यात्रा; जानें- क्या बोले हरीश रावत

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर हमले जारी रखेगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पार्टी द्वारा हर दिन महंगाई के मुद्दे पर पदयात्रा जारी रखी जाएगी। प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकल स्टार उनसे ज्यादा मजबूत हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ बैठक भी की। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण हैं। महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़कर अशांति पैदा कर दी है। गृहणियों की परेशानी बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button