राष्ट्रीय

पीएम मोदी का पांच दिवसीय यूरोप दौरा खत्म, जी-20 और जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वापस लौटे दिल्ली

PM Modi Return India: इटली और ब्रिटेन का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनका विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. भारतीय समयानुसार पीएम मोदी मंगलवार रात को 11 बजे ग्लासगो से दिल्ली के लिए उड़ान भरा. ग्लॉसगो से हिंदुस्तान रवाना होने से पहले पीएम मोदी को विदाई देने ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय मूल के लोग, लोगों की गुजारिश पर पीएम मोदी ने भी ढोल पर थाप दी.

ग्लासगो में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मानवता को बचाने के लिए सूर्य के साथ चलना होगा. पीएम मोदी ने एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड दुनिया के लिए जरूरी का दिया नारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के साथ दो दिनों की गहन चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.

पीएम मोदी ने रोम और ग्लासगो की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश रवाना होते हुए एक ट्वीट में यह बात कही. उन्होंने रोम में जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जबकि ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”हमारे ग्रह (पृथ्वी) के भविष्य के बारे में दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान. भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.”

उन्होंने कहा, ”लंबे समय के बाद कई पुराने दोस्तों को आमने सामने देखना और कुछ नए लोगों से मिलना अद्भुत था. मैं अपने मेजबान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और मनोरम ग्लासगो में गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए स्कॉटलैंड के लोगों का भी आभारी हूं.” स्वदेश वापसी से पहले रंगीन भारतीय पोशाक पहने भारतीय समुदाय के लोगों ने उन्हें विदाई देने के लिए जमा हुए थे. इस दौरान भारत लौटन से पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ ड्रम बजाया.

Related Articles

Back to top button