उत्तराखंड

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त्ता गौरव वल्लभ बोले, शराब प्रेमी, युवा और महिला विरोधी है उत्तराखंड सरकार

देहरादून। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर शराब प्रेमी, युवा विरोधी व महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई घस्यारी योजना में घस्यारी शब्द और योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे सरकार की महिला विरोधी मानसिकता का पता चलता है। रविवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस देवभूमि में तीलू रौतेली, गौरा देवी, बसंती देवी, हंसा धनई व बछेंद्री पाल जैसी महिलाएं हैं, वहां मातृशक्ति को घसियारी कहना उनका अपमान है।

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को पशुओं के लिए घास मुफ्त में मिल जाता है। इस योजना के बाद इन्हें सोसायटी से दो रुपये प्रतिकिलो चारा खरीदना पड़ेगा।कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार करते हुए प्रदेश सरकार पर शराब प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने धार्मिक आस्था के केंद्र देवप्रयाग में शराब की फैक्ट्री लगाई है। केंद्र ने 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें प्रतिबंधित की तो राज्य ने इन्हें हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिया।

Related Articles

Back to top button