आने वाले 10 दिनों में माहौल गर्माएगी भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह आ रहे हैं उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड में गुलाबी ठंडक के बीच अगले 10 दिनों के दौरान भाजपा माहौल गरमाने जा रही है। इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं, जो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों के इन दौरों को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब मैदान संभाल चुकी है। वजह यह कि उसके सामने चुनाव में इस बार भी वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। इसे देखे हुए पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों में कोई कोर-कसर छोडऩे के मूड में नहीं है। इसीलिए पार्टी लगातार केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम उत्तराखंड में लगा रही है। पूर्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। अब इस श्रृंखला को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।