बांग्लादेश में हो रहे धार्मिक हिंसा की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की घोर निंदा
नई दिल्ली, अक्टूबर 26: बांग्लादेश के अनेक हिस्सों में इस्लामी कट्टर पंथियों के द्वारा मंदिरों और वहां के हिंदुओं पर हाल ही में जो हिंसक हमले किये गए उसकी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कठोर निंदा करता हैं ।
मंच का यह मत हैं कि ऐसी हिंसक घटनाएं इस्लाम के विरोधी (Un-Islamic) हैं और उसके माननेवालों की धार्मिक असहिष्णुता की मानसिकता को व्यक्त करती हैं।
इस्लाम यह सलामती, अमन और शांति का संदेश देनेवाला रिलिजन हैं परंतु इस प्रकार की अन्य मजहबों के पूजास्थल और व्यक्तियों पर हुए हिंसक हमलों ने इस शांति के मजहब को हिंसा का रिलिजन बना दिया है।
पाकिस्तान में भी धार्मिक अल्पसंख्यकों पर इसी प्रकार से हमले होते हैं, उनको प्रताड़ित किया जाता हैं जिससे यह लगता हैं कि इस्लाम यह ना अमन का, भाईचारे का और सलामती का रिलिजन रह गया हैं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारत के और दुनिया के मुस्लिम भाई-बहनों से,संगठनों से और धार्मिक नेताओं से यह अपील करता हैं कि वे इस प्रकार की धार्मिक असहिष्णुता व्यक्त करनेवाली हिंसक घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करे। और इन घटनाओं में लिप्त हिंसक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की बांग्लादेश सरकार से मांग करे।
इस्लाम के सही स्वरूप को जाननेवाले दुनियाभर के मुसलमान ऐसी घटनाओं के कारण नाराज हैं और इस्लाम के सही प्रतिमा के दागदार होने से चिंतित भी हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ऐसे मुसलमानों से भी अपील करता हैं कि वे भी ऐसी घटनाओं की निंदा करे और इस्लाम यह वास्तव में Religion of Tolerance हैं इस सत्य को पुनःस्थापित करें।
उसी प्रकार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती के उस बयान की भी घोर निंदा करता हैं जिसमे उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ विजय की धारा 370 के निरस्त किये जाने पर जो खुशी मनाई गई उससे की।
महबूबा मुफ्ती ने कल यह कहकर पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के जीत पर जिन लोगोने खुशी मनाई और पटाखे फोड़े उनको सही ठहराते हुए कहा कि जब धारा 370 निरस्त किये जाने पर जब लोगोने खुशी मनाई और मिठाइयां बाटी तब किसीने विरोध नही किया तो अब क्यों? इस प्रकार का देश विरोधी वक्तव्य देकर उन्होंने वतन का, मजहब का और रसूल का भी घोर अपमान किया हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उनके इस बयान की घोर मजम्मत करता हैं और अपील करता हैं कि ऐसे देशविरोधी नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करे।
जारीकर्ता
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता
मो। अफ़ज़ाल, गिरीश जुयाल, अबु बकर नक़वी, डॉ एस. अख्तर, एस के मुद्दीन, इरफान अली, इस्लाम अब्बास, रज़ा रिज़वी, स्वामी मुरारी दास, रेश्मा हुसैन, डॉ. माजीद अहमद तालिकोटी के डी हिमाचली, डॉ.इमरान चौधरी, हाजी जहीर अहमद, हसन कौसर, अबरार अहमद, एड.शोएब खान, मो.अजरुद्दीन, इस्लाम खान, डॉ। हसन नूरी, अली अफ़ज़ाल चंद, मो.फारुख, आबिद शेख, अल्तमश बिहारी, फारूक खान, ऐनुल होदा, सलीम खान पठान, डॉ.जावेद अंसारी, एम ए सत्तार, इल्यास अहमद, मुख्तार बाशा, नज़ीर मीर, डॉ.सलीम राज, मो.फ़ैज़ खान, शहनाज़ अफ़ज़ाल, शालिनी अली, फातिमा अली, खुर्शीद राजाका, मो.कोकब मुज्तबा, मो. इरफान, ठाकुर राजा रईस, सय्यद फैय्याजुद्दीन, डॉ.ताहिर हुसेन, फारुख अहमद खान, प्रो. इमरान हुसेन, प्रो.अशफ़ाक़ आलम, मो.मज़ाहिर खान, अजीमुल हक़, एड.शीराज़ कुरेशी, बिलाल उर रहमान, बदरुद्दीन हलानी, भारत रावत, तुषार कांत, गुलशन कुमार, दीपक कुमार।