श्री सर्बानंद सोनोवाल, माननीय केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष 18-19 अक्टूबर को दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट का दौरा करेंगे, इस दौरान वे बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
गांधीधाम
सम्वाददाता. कांतिलाल सोलंकी
श्री सर्बानंद सोनोवाल, माननीय केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष 18-19 अक्टूबर को दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट का दौरा करेंगे, इस दौरान वे बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
क्षमता निर्माण परियोजनाओं में कांडला में ऑयल जेट्टी क्षेत्र के मौजूदा पाइपलाइन नेटवर्क को अपग्रेड करके लिक्विड कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ाना, ओल्ड कांडला में ऑयल जेट्टी नंबर 8 का निर्माण, कार्गो जेट्टी क्षेत्र में गुंबद के आकार के स्टोरेज शेड का निर्माण, पार्किंग प्लाजा का विकास शामिल है। कार्गो जेट्टी क्षेत्र के बाहर वाहनों के पूर्व-निरीक्षण के लिए।
गुजरात विधान सभा की माननीय अध्यक्ष डॉ. निमाबेन आचार्य, सांसद श्री विनोदभाई चावड़ा, कच्छ, श्रीमती मालतीबेन माहेश्वरी, विधायक, गांधीधाम, कच्छ, श्री संजय 19 अक्टूबर को परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे. मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष, डीपीटी और श्री नंदीश शुक्ला, आईआरटीएस, उपाध्यक्ष, डीपीटी।
18 अक्टूबर को अपनी यात्रा के पहले दिन, डीपीटी प्रबंधन माननीय मंत्री को डीपीटी पर एक प्रस्तुति देगा, उसके बाद पोर्ट हितधारकों के साथ बैठक करेगा।
19 अक्टूबर को विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के बाद, श्री सोनोवाल बंदरगाह के व्यापार संघों से मिलेंगे और नौवहन चैनल, वाटरफ्रंट और बंदरगाह सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे और साथ ही कांडला इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल, वीटीएमएस के बाद कार्गो जेट्टी नंबर 16 का दौरा करेंगे। सुविधाएं और नमक पैन भूमि।
श्री सोनोवाल 20 अक्टूबर को रावलपीर के मांडवी में एक लाइटहाउस का भी उद्घाटन करेंगे।