उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत बोले, मैं दो सीटों पर हारता तो कभी चुनाव नहीं लड़ता

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यदि वह विधानसभा की दो सीटों से चुनाव हारते तो भविष्य में कभी चुनाव नहीं लड़ते। यह तो हरीश रावत की हिम्मत है कि वह अभी भी सियासत में जुटे हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के महापापी संबंधी बयान के बाद से कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत उनके खिलाफ मुखर हैं। बीते रोज भी हरक ने हरीश रावत को घेरा था। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने हरीश रावत को पिछले विधानसभा चुनाव में मिले दर्द को कुरेदा। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में हरीश रावत दो सीटों से चुनाव हार गए थे। साथ ही उनकी पार्टी 11 सीटों पर सिमट गई थी।

Related Articles

Back to top button