उत्तराखंड : पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न होने पर शासन सख्त, आठ अक्टूबर तक मांगी सूचना

देहरादून। प्रदेश में विभिन्न विभागों में तय तिथि तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न होने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन ने ऐसे सभी विभागों से कारण स्पष्ट करते हुए आठ अक्टूबर तक जानकारी तलब की है। इसके साथ ही जिन विभागों में पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, उनसे इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने इसी वर्ष 12 जुलाई को सभी विभागों को एक पत्र भेजा था।
इसमें सभी विभागाध्यक्षों को विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी की प्रक्रिया संपन्न करने और 15 अगस्त तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में कई विभागों ने तो पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली है, लेकिन कई विभागों में ऐसा नहीं हो पाया है। इसे शासन ने गंभीरता से लिया है। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आनंद वर्द्धन ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजा है।