हल्द्वानी में रिटायर्ड कर्नल के घर से तस्करों ने 50 साल पुराना चंदन का पेड़ काटा
हल्द्वानी : शहर में चंदन तस्करों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। अब ठंडी सड़क स्थित सेवानिवृत्त कर्नल के घर पर 50 साल पुराने चंदन के दो पेड़ों पर तस्करों ने आरी चला दी। सुबह घटना का पता चलने पर भोटियापड़ाव चौकी को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हाल में बिठौरिया क्षेत्र निवासी काश्तकार की जमीन पर लगे चंदन के पेड़ काटे गए थे। इससे पहले भी इस इलाके में चंदन तस्करी की घटनाएं सामने आ चुकी है। वहीं, ठंडी सड़क स्थित पांडे कुटीर निवासी रिटायर्ड कर्नल आलोक पांडे ने बताया कि रविवार देर रात तस्करों ने उनके आवासीय परिसर में लगे चंदन के दो पेड़ काट दिए। मौके पर सिर्फ नीचे का हिस्सा बचा है।
गृहस्वामी के मुताबिक 50 साल पहले उनके दादा व नैनीताल के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष रहे राय साहब जगन्नाथ पांडे ने चंदन के काफी पेड़ लगाए थे। कुछ साल पहले भी तस्करों ने 10-12 पेड़ काट दिए थे। अब सिर्फ दो पुराने पेड़ बचे थे। जिन्हें काट दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल संदिग्धों को तलाशने का काम किया जा रहा है।