उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मसूरी के क्यारकुली गांव की महिलाओं से करेंगे बात

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी जयंती के मौके पर जलजीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली-भट्टा ग्राम पंचायत की प्रधान कौशल्या रावत व गांव की महिलाओं के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे। इसको लेकर महिलाएं खासी उत्साहित हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को क्यारकुली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

क्यारकुली गांव में इस बातचीत को लेकर जलजीवन मिशन से जुड़े विभाग व प्रशासनिक अधिकारी बीते दो दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ ट्रायल भी किया गया। क्यारकुली गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के पांच राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम से जोड़े गये हैं, जिसमें उत्तराखंड से देहरादून जिले की ग्राम पंचायत क्यारकुली-भट्टा को चयनित किया गया है। कहा कि ग्राम पंचायत में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है, जिसको सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों व कम्युनिटी सेंटरों में उपलब्ध करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button