उत्तराखंड के सात जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून।उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। बीते रोज दोपहर बाद कई इलाकों में आसमान में बादल मंडराने लगे। कहीं कही हल्की बौछारें भी पड़ी। मौसम विभाग ने आज सात जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है।
शुक्रवार को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में सुबह से धूप खिली रही। दोपहर बाद कुछ इलाकों में बादलों ने डेरा डाल लिया। हालांकि, इस बीच भीषण गर्मी महसूस की गई, लेकिन बादलों ने बारिश की उम्मीद जगा दी। देर रात तक प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है। इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।