राष्ट्रीय

‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा को कैसी लड़की है पसंद? शर्माते हुए बता दिए सारे गुण

नई दिल्ली. ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डांस + 6 के एक एपिसोड में विशेष अतिथि के रूप में दिखाई दिए. शो के दौरान नीरज ने शो के होस्ट राघव जुयाल के साथ जमकर मस्ती की. राघव ने नीरज से कई मजेदार सवाल पूछे, जिनके जवाव उन्होंने मुस्कुराते और शर्माते हुए दिए. शो के दौरान राघव ने नीरज से उनके बाल काटने की वजह पूछी. इसके अलावा लड़कियां कैसे नीरज के साथ कुंडली मिलाए, यह भी पूछा. इस सवाल का जवाब देते हुए नीरज चोपड़ा बुरी तरह से शरमा रहे थे. शो के दौरान नीरज ने मशहूर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन को अपने अंदाज में प्रपोज भी किया.

राघव जुयाल ने नीरज चोपड़ा से पहला सवाल किया- नीरज चोपड़ा ने क्यों काटे अपने बाल? नीरज के कुछ महीनों पहले तक लंबे बाल थे, लेकिन ओलंपिक के वक्त उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे. बाल कटवाने का कारण बताते हुए नीरज ने कहा, ”जब वे टोक्यो ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, तब बाल बाधा बन रहे थे.” उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बालों के लिए ओलंपिक पदक पर अपना पहला शॉट बर्बाद नहीं करना चाहते थे.

Related Articles

Back to top button