कांग्रेस में निष्कासितों की वापसी को होगा मंथन, 90 नेताओं से अपना पक्ष रखने को कहा
देहरादून: कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी को लेकर कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में पार्टी ने लगभग 90 नेताओं से पार्टी के समक्ष अपना पक्ष रखने को कहा है। इनमें से पार्टी को 25 आवेदन मिले हैं, जिन पर विचार विमर्श समीक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही यह रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व के सामने रखी जाएगी। इसके बाद इन नेताओं की वापसी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड कांग्रेस ने तीन साल पहले निकाय चुनावों में पार्टी के निर्णय का विरोध करने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में लगभग 90 नेताओं को निष्कासित कर दिया था। अब विधानसभा चुनाव निकट देख पार्टी सभी पुराने नेताओं को फिर से वापसी का मौका दे रही है। इस कड़ी में पार्टी में वापस आने के इच्छुक नेताओं से आवेदन करने को कहा गया है। निष्कासितों का पक्ष जानने के लिए विचार-विमर्श समीक्षा समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सामने अभी तक 25 नेताओं ने अपना पक्ष रखा है। इनका पक्ष सुनने के बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।