राष्ट्रीय

महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम शुरू, आज तय होगा उत्तराधिकारी का नाम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से साधु संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पूर्व सांसद राम विलास वेदांती भी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे हैं. न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि महंत नरेंद्र गिरि कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी के बारे में कहा है कि वह राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं और कई बार अयोध्या में उनके साथ ठहरते रहे हैं. वह इतने कमजोर नहीं हो सकते लेकिन किसी साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है.

Related Articles

Back to top button