उत्तराखंड

सत्ता के गलियारे से : यहां मांगी दुआ, पंजाब में कुबूल हो गई

देहरादून। सियासत का गजब इत्तेफाक, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के समर में उतरी कांग्रेस कुंभनगरी हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी, उधर सूबे में कांग्रेस की चुनावी नैया के मुख्य खेवनहार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर प्रभारी पंजाब में परिवर्तन की पटकथा लिख रहे थे। भाजपा ने मौका ताड़ कांग्रेस पर तंज कसने में देरी नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा का फल कांग्रेस को पंजाब में तत्काल मिल गया। यह तो हुआ तंज, मगर गहराई से सोचा जाए तो हरीश रावत का उत्तराखंड की सियासत में भविष्य काफी हद तक पंजाब में सत्ता हस्तांतरण के बाद के हालात पर टिका है। हरदा कैप्टन अमरिंदर की तल्खी को शांत करने में कामयाब रहे, तो समझो मार लिया मैदान। अगर इसके उलट हुआ, जैसे कैप्टन के तेवर बता रहे हैं, तो हरदा का मुख्यमंत्री का चेहरा बनने को खेला गया दांव उलटा भी पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button