दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल की युवा इकाई द्वारा द्वितीय रक्त दान शिविर का आयोजन – पंकज मैसोंन।
Anil Makwana
देहरादून
रिपोर्टर – नितीन शर्मा
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल की युवा इकाई द्वारा द्वितीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इस संदर्भ मे दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोन जी ने बताया कि द्वितीय रक्त दान शिविर दिनांक 20/09/2021 को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक सी. एन. आई बॉयज मिशन स्कूल के अंदर वाले हॉल में पलटन बाज़ार में किया जा रहा हैं जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डोईवाला माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे एवं वशिष्ठ अतिथि के तौर पर माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी उपस्थित रहेंगे एवम व्यापार मण्डल के चारो मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वीराज चौहान जी, श्री प्रीतम सिंह पंवार जी विधयाक धनोल्टी ,श्री अशोक वर्मा जी, एवम श्री विजय बग्गा जी एवम व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी गण कार्यकारिणी एवं व्यापार मंडल के सदस्य कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे।
पंकज मैसोन ने कहा कि व्यापार मंडल अपने सभी व्यापारियों से भी अपील करता हैं कि जो भी रक्तदाता इस शिविर के माध्यम से रक्तदान का इच्छुक हो वह रक्तदान शिविर का लाभ उठा कर रक्त दान कर सकता है ताकि आने वाले दिनों में व्यापार मंडल आपके द्वारा किए हुए इस रक्तदान से किसी जरूरत मंद की सहायता कर सके ।
आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी अन्य को जीवन दान दे सकता है इसलिए इस शिविर में आकर रक्त दान कर पुण्य के भागी बने।
प्रथम रक्तदान के शिविर से भी व्यापार मंडल द्वारा बहुत से जरूरतमंदों की सहायता की गई हैं।
भविष्य में भी व्यापार मंडल ऐसे ही समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोन रवि मल्होत्रा, बलदेव पराशर, राकेश किशोर, हरीश विरमानी, राजीव सच्चर, जसपाल छाबड़ा, मनन आनंद, दिव्य सेठी, शेखर फुलारा, मनीष मोनी, मोहित मेहता, नितेश मल्होत्रा, हरमीत जैसवाल, राजेश गोयल, शैलेन्द्र चाँदना बलजीत सिंह , हेम रस्तोगी, पुनीत सेहगल, अमरदीप सिंह,दीपू नागपाल, सुरेश गुप्ता, विनीत मिश्रा, गोपाल कपूर, सनी कुमार, सचिन डोरा, विनीत नागपाल आदि व्यापार गण मौजूद रहे।