उत्तराखंड

उत्तराखंड: ऊर्जा निगमों की हड़ताल से 40 हजार औद्योगिक इकाइयों को 100 करोड़ का झटका, खाली बैठे रहे ढाई लाख कर्मचारी

देहरादून। उत्तराखंड ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की हड़ताल से एक दिन में ही राज्य के उद्योग जगत को करीब 100 करोड़ रुपये का झटका लग गया। सोमवार मध्य रात्रि से मंगलवार शाम तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की करीब 40 हजार औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन 70 से 100 फीसद तक प्रभावित रहा।

सोमवार मध्य रात्रि को ऊर्जा निगमों के कार्मिकों के हड़ताल पर जाने के बाद ही औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पड़ना शुरू हो गया था। मंगलवार को सुबह के 10 बजने तक समूचे औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगभग ठप हो गई। इससे उत्पादन पर ब्रेक लग गया। सबसे ज्यादा असर बड़े औद्योगिक क्षेत्रों सेलाकुई, मोहब्बेवाला, पटेलनगर, हरिद्वार, भगवानपुर, सितारगंज, काशीपुर में पड़ा। यहां इकाइयों में केवल मैनुअल पैकेजिंग का काम ही हो पाया। फार्मास्युटिकल इकाइयों में दवा की पैकिंग भी ठप रही। उत्तराखंड फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि विद्युत उत्पादन बाधित रहने से मंगलवार और बुधवार को भी मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button