पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले, भाजपा में अब हो रहा ढैंचा-ढैंचा
देहरादून। Uttarakhand Politics पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रदेश में भाजपा की अंतर्कलह को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि 2016 में कांग्रेस का मटका फोड़ने वाली भाजपा में अब ढैंचा-ढैंचा हो रहा है। रावत ने दलबदल व कांग्रेस में तोड़-फोड़ के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को कठघरे में खड़ा किया।
प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के बीच चल रही जुबानी जंग पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘जैसी करनी वैसी भरनी।’ रावत ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी पर भी दलबदल को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चढ़ती उम्र के व्यक्ति की इच्छा है कि राज्य को स्वच्छ व स्वस्थ लोकतांत्रिक स्वरूप देने वाले नौजवान उभरें। बलूनी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित नौजवान ने कुछ अच्छी बातें कहीं तो उन्होंने दलीय सीमा लांघकर सराहना की। दलबदल को लेकर उनके ट्वीट देखकर पता चला कि यह नौजवान भाजपा रूपी मां के पेट से खुरापात सीख कर आया है।