राष्ट्रीय

आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं. इससे पहले, 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.

इधर, कोलकाता में सब्सिडी और कॉमर्शियल दोनों ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 845.50 रुपये हो गई जबकि कॉमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है.

1 दिसंबर से अब तक राजधानी में कब-कितने बढ़े दाम

राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है. 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई. 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई.

इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई. फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 12 (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button