गुजरात

श्री नाथ शिक्षक संघ द्वारा अंजार के डांसर , कोरियोग्राफर का सम्मान किया गया।

Anil Makwana

अंजार

नृत्य कला एक क्षमतायुक्त कला है । देवी देवता के समय से इस कला का प्रचलन है । भगवान शिव के नटराज रूप का अनुसरण कर के मनुष्य ने भी इस कला को सीखने की शुरुआत की । श्रीनाथ शिक्षक संघ हमेशा से कला को प्रोत्साहित एवम् सम्मानित करता है । कल्पेश टांक जो कि बहुत उम्दा डांसर और कोरियोग्राफर है । जो डी.आईं. डी २००९ में भाग ले चुके है और कई संस्था द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुके है। उनके इसी कला को श्रीनाथ शिक्षक संघ द्वारा सर्टिफिकेट और इनाम से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में कल्पेश टांक ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन भी किया । कार्यक्रम में रुचि झा , पंकजबाला आहिर, स्मिता जवेरी,चेतना डोडिया ,कृतिका जेठवा ,रक्षा टांक वगेरह सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button