बेतालघाट में पेयजल पंप कर्मी ने किया नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास, आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

गरमपानी : बेतालघाट क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास व उसे घसीट कर पेयजल पंप के अंदर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज भी दिया गया है।
मामला बेतालघाट के समीपवर्ती जोशीखोला क्षेत्र का है। आरोप है कि पेयजल पंप में काम करने वाले हलदियानी निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू रोज की तरह पंप पर पानी खोलने के लिए पहुंचा। गांव के समीप की ही एक नाबालिक को पंप से पानी भरने का झांसा दिया। बालिका जब पंप पर पहुंची तो आरोपित ने जबरदस्ती उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। साथ ही उसे जबरदस्ती पकड़कर पंप के भीतर ले जाने की कोशिश की।
नाबालिक के हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पुलिस को भी दी गई। ग्रामीणों के अनुसार जब नाबालिक के चीखने चिल्लाने की आवाज आई तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने खुद को करंट लगने का हवाला दे ग्रामीणों को भी ठगने का प्रयास किया पर बालिका के साफ-साफ बताने पर मामला सबके सामने आ गया।