रानीपोखरी में जाखन नदी में बंद वैकल्पिक मार्ग को लोनिवि ने खोला

ऋषिकेश। रानीपोखरी जाखन नदी में बुधवार की शाम काजवे क्षतिग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग ने यहां वाहनों का आवागमन रोक दिया। मार्ग की मरम्मत का कार्य जारी था। गुरुवार की सुबह यह वैकल्पिक मार्ग खोल दिया गया। बुधवार को रानीपोखरी में जाखन नदी का जलस्तर बढ़ने से वैकल्पिक मार्ग (काजवे) पर ह्यूम पाइप के ऊपर बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग पर एक बार फिर वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। नदी में पानी बढ़ने से थानों भोगपुर बायपास और घमंडपुर मार्ग में भी यातायात अवरुद्ध हो गया। इसके बाद वाहनों को ऋषिकेश से वाया नेपालीफार्म होते हुए देहरादून भेजा गया। देर शाम तक लोक निर्माण विभाग की टीम पुल के मरम्मत कार्य में जुटी थी। गुरुवार की सुबह काजवे की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद ऋषिकेश और देहरादून के बीच इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई।