सीएम पुष्कर सिंह धामी दौरे की वजह से 51 अफसर जनता की पीड़ा सुनने पहुंचे

हल्द्वानी : नगर निगम के सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस के आयोजन में कमिश्नर सुशील कुमार की अध्यक्षता में 51 अफसर जनता की समस्याएं जानने और उनके निराकरण को पहुंचे थे। इससे पहले तहसीलदार की मौजूदगी में यह कार्यक्रम महज धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी तक सिमट जाता था। एक सिस्टम के तहत मंच से एक-एक कर 84 लोगों को आवाज देकर बुलाया गया। फिर मामले से संबंधित अफसर से समस्या का समाधान भी पूछा गया। बहरहाल फरियाद लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि सीएम बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी आज जिले में आ रहे हैं। तभी अधिकारी भी इतने गंभीर नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि आगे भी तहसील दिवस इस रंग में नजर आएगा।
सुनवाई के दौरान पार्षद जाकिर हुसैन ने वार्ड 30 में नालों की कवङ्क्षरग करने की मांग रखी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया। पार्षद महेश चंद्र ने राजपुरा क्षेत्र मे अमृत योजना के तहत बिछाई गई पेयजल लाइन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए तो ईई निगम ने नालियां ठीक कराने की बात कही। वहीं, पार्षद हेमंत कुमार शर्मा ने वार्ड 20 में सफाईकर्मियों की कमी के साथ सड़क मरम्मत व सीवर लाइन बिछाने की मांग की। रौशिला के पसौली गांव से पहुंचे सूरज रावत ने कहा कि शहरों से बंदर पकड़ वन विभाग की टीम गांव में छोड़ जाती है। फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ यह बच्चों पर हमला भी कर रहे हैं। जिस पर अफसरों ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।