उत्तराखंड के राज्यपाल पद पर जल्द हो सकता है बदलाव

देहरादून। उत्तराखंड को नया राज्यपाल मिल सकता है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के जल्द इस्तीफा देने की चर्चाएं हैं। दो दिन पहले नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके इस्तीफा देने की चर्चाओं ने इंटरनेट मीडिया पर जोर पकड़ा। यह भी कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाज सकती है।
उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर बेबी रानी मौर्य बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। इस अवधि में वह राज्य में महिलाओं के हितों को लेकर खासी मुखर रही हैं। महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए उन्हें सस्ते ऋण दिलाने के लिए भी उन्होंने प्रयास किए। कोरोना संकट काल में राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में आम जन तक राहत सामग्री व आक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राज्यपाल के रूप में उनके योगदान को देखते हुए चर्चा है कि केंद्र सरकार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सक्रिय राजनीति में भी उनकी भूमिका तय की जा सकती है। दरअसल बीते दिनों नई दिल्ली दौरे के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद ही इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड में राज्यपाल बदलने की चर्चाएं जोर पकड़ गईं।