उत्तराखंड में बदला मौसम, चार दिनों के लिए आरेंज अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदल गया है। देहरादून समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए बुधवार से शनिवार तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान देहरादून और नैनीताल जिलों समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। इस दौरान गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे भी बाधित होते रहे। उधर, दूसरी ओर, कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में बारिश और भूस्खलन से मुनस्यारी के तल्ला जोहार क्षेत्र में सड़क बंद हो गई है। इसके अलावा नैनीताल में ठंडी सड़क पर फिर भूस्खलन होने से पैदल आवाजाही बंद है।
चमोली में बादल फटा, लोगों ने भागकर बचाई जान
चमोली के नारायणबगड़ में बादल फटने से नुकसान हुआ है। पास की पहाड़ी में हुए जबरदस्त भूस्खलन के बाद मलबा कुछ मकान और दुकानों में घुस गया। इसके अलावा मलबे से एक गोशाला और एक मकान ध्वस्त हो गया। इस दौरान कई लोगों ने भागकर जान बचाई। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया।