उत्तराखंड : रोडवेज में 1255 कार्मिकों पर गिरी गाज, वेतन में हुई कटौती
देहरादून। गलत एश्योर्ड कैरियर प्रमोशन (एसीपी) मिलने के कारण वर्षों से ज्यादा वेतन का फायदा ले रहे रोडवेज के 1255 कार्मिकों पर गाज गिर ही गई। रोडवेज के प्रबंध निदेशक डा. नीरज खैरवाल के आदेश पर मुख्यालय की ओर से कराई गई 2900 कार्मिकों की जांच में मुख्यालय समेत विभिन्न कार्यालय, डिपो और बस अड्डों के 1005 और कार्यशाला के 250 कार्मिकों की एसीपी गलत पाई गई है। सभी का वेतनमान संशोधित किया गया है, जिससे रोडवेज को 32.68 लाख रुपये की मासिक बचत होगी।
रोडवेज के करोड़ों के घाटे को दूर करने को सरकार ने आर्थिक मदद देने के बदले रोडवेज मुख्यालय को एसीपी में रिकवरी व संशोधित वेतनमान तत्काल लागू करने का आदेश दिया था। सरकार के इस कड़े रुख को देख रोडवेज प्रबंध निदेशक डा. नीरज खैरवाल के आदेश पर महाप्रबंधक प्रशासन हर गिरि ने 14 अगस्त से सभी कार्मिकों की जांच के आदेश दिए थे। इसके लिए रोजाना सुबह दस से रात दस बजे तक मुख्यालय में काम चला। लगभग 2900 कार्मिक इस जांच के दायरे में थे। एसीपी रिकवरी और संशोधित वेतनमान का यह मामला पिछले साल कराए स्पेशल आडिट में सामने आया था। गलत वेतन और एसीपी देने से रोडवेज को अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये की चपत लगने की बात कही गई थी। परिवहन सचिव डा. रणजीत सिन्हा ने सख्त नाराजगी जताते हुए मामले में कार्मिकों से रिकवरी व वेतन कटौती के आदेश दिए थे। मुख्यालय ने यह कार्य पूरा करते हुए 1255 कार्मिकों का वेतनमान संशोधित कर दिया है।