उत्तराखंड

यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित तो सीएम धामी ने ले लिया फैसला, उनके जिला भ्रमण के दौरान छोटा रहेगा काफिला

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान अब उनका काफिला छोटा रहेगा। इसमें केवल सुरक्षा से संबंधित और आवश्यक अधिकारियों के वाहन ही शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में खुफिया विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सर्कुलर जारी कर इस व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को ऊधमसिंह नगर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उनके काफिले में एक दर्जन से अधिक वाहन शामिल हो गए। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की आवश्यकता न हो, उन अधिकारियों को कार्यक्रमों में अनावश्यक रूप से न बुलाया जाए। अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहकर ही जनहित और विकास कार्यों पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री के काफिले में अधिकतम चार से पांच वाहन शामिल होते हैं।

Related Articles

Back to top button