उत्तराखंड

पुल टूटने से 11 किमी बढ़ी ऋषिकेश से राजधानी की दूरी, अब इस रूट से हो रही आवाजाही

ऋषिकेश। ऋषिकेश और राजधानी देहरादून के मध्य रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने से ऋषिकेश से राजधानी की दूरी बढ़ गई है। यहां से नेपाली फार्म और भानियावाला होते हुए करीब 31 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इस रूट पर वाहनों का भार अत्यधिक बढ़ने के कारण जाम से भी लोग पूरे दिन परेशान रहे।

ऋषिकेश से जौलीग्रांट 20 किलोमीटर और भानियावाला 22 किलोमीटर की दूरी पर है। जब तक रानीपोखरी का रास्ता सुगम था तो कोई दिक्कत नहीं थी। शुक्रवार को रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूट जाने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट और राजधानी का सड़क संपर्क इस रूट से समाप्त हो गया है। अब देहरादून और जौली ग्रांट एयरपोर्ट जाने के लिए ऋषिकेश से नेपाली फार्म 13 किलोमीटर और नेपाली फार्म से भानियावाला 18 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। हालांकि ऋषिकेश से भानियावाला 22 किलोमीटर है। इस लिहाज से ऋषिकेश से देहरादून तक का सफर करीब 11 किलोमीटर अतिरिक्त बढ़ गया है।

Related Articles

Back to top button