कर्ज देने वालों के तगादे से तंग आकर लगाई फांसी, खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2021/08/23_08_2021-suicide_21952722.jpg)
काशीपुर : काशीपुर में कर्ज से परेशान व्यक्ति ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पूर्व वीडियो भी बनाया। इसमें कर्ज देने वालों से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। खुदकुशी के बाद से पीडि़त स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश के अनुसार स्वजनों ने बताया कि शकील ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाई, उसमें उसने कर्ज देने वालों पर बार-बार परेशान करने का जिक्र किया है। कहा है कि उसे उसके पार्टनरों ने धोखा दिया है।
मोहल्ला मदर कालोनी महेशपुरा निवासी 57 वर्षीय शकील अहमद ने लगभग चार साल पहले कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार की फैक्ट्री लगाई थी। इस फैक्ट्री में उनके साथ तीन पार्टनर भी थे। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि शुरुआत में फैक्ट्री ठीक-ठाक चली, बाद में पार्टनरों में अनबन शुरू हो गई। ऐसे में फैक्ट्री कुछ ही समय बाद बंद भी हो गई। शकील पर लाखों का कर्ज चढ़ गया था। कर्ज देने वालों के तगादे से शकील परेशान रहने लगा।