मनोरंजन

माहिका शर्मा तालिबानियों को बांधना चाहती हैं राखी, बोलीं- ‘आइडिया कैसा लगा मोदी जी?’

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अफगानिस्तान संकट का समाधान खोज लिया है. उनके दिमाग में एक ऐसा आइडिया आया है, जिससे वह आफगामिस्तान में रह रहे लोगों की परेशानी एक मिनट में दूर कर सकती हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि वो सभी तालिबानियों को राखी बांधेंगी ताकि वे महिलाओं का सम्मान करना सीखें. वह सभी तालिबानियों को अपना भाई बनाना चाहती हैं. अभिनेत्री ने इस बात पर दुख जताया की तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं को प्रताड़ित कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माहिका शर्मा कहती हैं, “तालिबान को अपनी मां या बहनों से कभी प्यार नहीं मिला, इसलिए वे अपराधी बन गए हैं. उन्हें दंड या युद्ध से नहीं बदला जा सकता है. मैं उन्हें ‘राखी’ बांधूंगी और उनकी बहन बनूंगी. इसके बाद, मैं उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाउंगी. मुझे ऐसा लगता है कि मैं अफगान लोगों को तालिबान से बचा सकती हूं. मैंने सीखा है कि प्यार किसी को भी बदल सकता है और उन्हें सही रास्ते पर ला सकता है. हमारे इतिहास में कई कहानियों ने हमें सिखाया है कि कैसे प्यार ने डकैतों को भी बदल दिया और उन्हें अच्छा इंसान बना दिया. मैं अफगान महिलाओं के बारे में चिंतित हूं और उनके लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज उठाना चाहती हूं. सभी को अफगान लोगों के लिए एकजुट होना चाहिए और उन्हें तालिबान शासन से बचाना चाहिए.”

माहिका शर्मा F.I.R और ‘रामायण’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अफगानिस्तान की महिलाओं को बचाने आ रही हूं. मैं सभी तालिबानों को अपना भाई बनाऊंगी और रक्षाबंधन2021 पर उन्हें राखी बांधूंगी, फिर एक बहन के रूप में मैं उन्हें मार मार कर महिलाओं का सम्मान करना सिखाउंगी. उनके पास मां, बेटियां, बहन नहीं है इसलिए वे सभी अपराध करते हैं. मोदीजी मेरे विचार कैसे हैं?’

Related Articles

Back to top button