मुख्य सचिव ने 189 बिंदुओं पर विभागों से मांगी सूचनाएं, सोमवार से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र
देहरादून। Uttarakhand Assembly Election सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सवालों की बौछार को देखते हुए सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। कुंभ मेले में आरटीपीसीआर जांच में गड़बड़ी, भू-कानून, देवस्थानम बोर्ड समेत प्रदेश स्तरीय 27 मुद्दों के जवाब की तैयारी की गई है। वहीं 13 जिलों से संबंधित 162 बिंदुओं पर भी विधानसभा में चर्चा की संभावना को देखते हुए शासन के आला अधिकारियों से सूचनाएं मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने तलब की हैं।
जिलों में सर्वाधिक 37 बिंदु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव क्षेत्र ऊधमसिंह नगर जिले से संबंधित हैं। मुख्य सचिव ने चालू कैलेंडर वर्ष में विधानसभा के दूसरे सत्र में विधायकों, राजनीतिक दलों के माध्यम से उठाए जाने वाले संभावित बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और प्रभारी सचिवों को पत्र भेजा गया है।