उत्तराखंड

उत्तराखंड को झटका, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए एक भी शिक्षक का चयन नहीं

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार की दौड़ में शामिल उत्तराखंड को झटका लगा है। केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कार के लिए तय नए मानकों की कसौटी पर राज्य के शिक्षक इस बार खरा नहीं उतर पाए। राज्य की ओर से इस पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों के नाम भेजे गए थे।

इस बार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति भवन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व नहीं होगा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में पारदर्शिता के लिए केंद्र सरकार ने चयन के नए मानक निर्धारित किए हैं। इन मानकों के आधार पर ही राज्य स्तरीय चयन समिति पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन करती है। चयनित नामों का पैनल केंद्र को भेजा जाता है।

इसके बाद चयनित शिक्षक केंद्र सरकार की टीम के समक्ष पुरस्कार की पात्रता के संबंध में प्रस्तुतीकरण देते हैं। राज्य सरकार ने उत्तरकाशी जिले से प्राथमिक के प्रधानाध्यापक हरीश नौटियाल, टिहरी जिले से जीआइसी के अशोक कुमार बडोनी और पौड़ी जिले से सहायक अध्यापक डा अतुल बमराड़ा का नाम केंद्र सरकार को भेजा था।

Related Articles

Back to top button