राष्ट्रीय

Twitter ने रोक दिया अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम, Blue टिक के लिए करना होगा इंतज़ार

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि उन्हें अभी अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार करना है. ट्विटर ने पिछले महीने ही माना था कि उसने कुछ अकाउंट्स को स्थायी तौर पर सस्पेंड किया है, जिसे उसने गलती से वेरिफाईड अकाउंट घोषित कर दिया था. कंपनी ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि, ‘हमने वेरिफिकेशन के लिए एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है ताकि हम अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार कर सकें.’

Twitter ने कहा, ‘हम जानते हैं कि जो लोग वेरिफिकेशन के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये निराशाजनक है. हम चीजों को ठीक करना चाहते हैं और इसके लिए हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं.’

पिछले महीने, ट्विटर ने कहा कि उसने गलती से कम संख्या में फर्जी अकाउंट के वरिफिकेशन ऐप्लिकेशन को मंजूरी दे दी थी. इसने एक बयान में कहा, ‘हमने अब अपने प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम नीति के तहत पेडिंग अकाउंट्स को को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है, और उनके सत्यापित बैज को हटा दिया है.

Twitter ने इससे पहले 2017 में अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद कर दिया था, जिसे अब फिर मई, 2021 में फिर से लॉन्च किया गया था.

ट्विटर ने मई में अपने नए वेरिफिकेशन एप्लिकेशन प्रोसेस को रिलॉन्च किया था, जिसमें छह कैटेगरी में वेरिफिकेशन और रिव्यू करके ग्लोबली यूजर्स को ब्लू बैज दिया जाता था. हालांकि एक हफ्ते के अंदर ही ट्विटर ने अपने ब्लू बैज वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया, और कहा कि वह अब अपने पास आए एप्लिकेशन को वेरिफाई करेगा.

Related Articles

Back to top button