उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज कोई बड़ा एलान कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों में न केवल अपने उम्मीदवार उतारेगी, बल्कि इसको लेकर पार्टी ने अभी से रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। इस बीच उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी कसरत में जुट गई है। AAP उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में पैठ बनाने में लगी हुई है। इसी के तहत एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड का रुख करेंगे। इसके साथ ही मंगलवार को उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं।

इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वे 18 अगस्त को उत्तराखंड पहुंचेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि आप एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके बाद देहरादून में रोड शो भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button