उत्तराखंड

तिरंगा यात्रा लेकर ऊधमसिंहनगर पहुंचे टिकैत केन्‍द्र सरकार पर बरसे, कही ये बात

काशीपुर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्‍वतंत्रता दिवस पर रविवार को उत्‍तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में तिरंगा यात्रा निकाली। जहां उन्‍होंने पहले नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब में मत्‍था टेका उसके बाद अपने आखिरी पड़ाव काशीपुर पहुंचे। उन्होंने काशीपुर के करनपुर गांव में गुरुद्वारा में लंगर छकने के बाद ऐतिहासिक चैती मंदिर पहुंचकर कृषि बिल वापसी के लिए प्रार्थना की। सरकार पर हमला बोलते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार अब सोने की जगह रोटी का व्यापार करना चाहती है, जिसके लिए दो कंपनियां भी नियुक्त कर दी गई हैं। यह किसानों के ही अनाज का सौदा करेंगे और मंहगे दामों पर हमें ही रोटी देंगे।

रामपुर में गेहूं खरीद में हुआ घोटाला

नानकमत्ता से तिरंगा यात्रा लेकर काशीपुर पहुंचे भाकियू के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार पर पूरा दवाब है। उन्‍होंने कहा कि अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने गलत जगह पेंच फंसाया है जो किसान अपनी जमीन का एक टुकड़ा अपने भाई को नहीं देता क्या वह सरकार को अपनी जमीन सौंप देगा। उन्होंने कहा कि रामपुर में बड़े पैमाने पर गेहूं खरीद में घोटाला हुआ है। 11 हजार किसानों के नाम पर फर्जी खाते खोले गए हैं। हमने जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच में खानापूरी की जा रही है। सरकार बचने की कोशिश कर रही है। टिकैत ने केन्द्र सरकार को चेताते हुए कहा कि सात साल पहले पीएम मोदी ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी कीमत करने की बात कही थी। जनवरी दूर नहीं है और अब किसान भी दोगुने पर अपने अनाज बेचने को तैयार हैं फैसला सरकार के हाथ में है।

Related Articles

Back to top button