मनोरंजन

Indian Idol 12 Winner: 2021 के इंडियन आइडल बने Pawandeep Rajan, ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख और चमचमाती कार

मुंबई: इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को हुआ। जावेद अली, मीका सिंह और सुखविंदर सिंह जैसे खास मेहमानों के साथ टॉप 6 में शामिल कंटेस्टेंट के परफॉरमेंस के बीच यह 12 घंटे लंबा एपिसोड रहा है। छह फाइनलिस्ट पवनदीप राजन, निहाल टौरो, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश थे और आखिरकार पवनदीप राजन ने यह सीजन जीत लिया है।

लंबे 12 घंटे के ग्रैंड फिनाले और कई दिग्गज मेहमानों की मौजूदगी के बीच होस्ट आदित्य नारायण ने सबकी दिल की धड़कने बढ़ाते हुए इंडियन आइडल 12, 2021 के विजेता की घोषणा की। इसके अलावा अरुणिता कांजीलाल दूसरे, सायली कांबले ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शनमुखप्रिया चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

इंडियन आइडल का सीजन 12 जीतने के साथ पवनदीप राजन को सिगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी तो मिली ही लेकिन इसके साथ ही 25 लाख की इनाम राशि और साथ ही एक चमचमाती मारुति स्विफ्ट कार भी दी गई। पवनदीप के नाम की घोषणा होते ही मौके पर मौजूद उनके माता-पिता और परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, मीका सिंह, अमित मिश्रा, कुमार शानू, जावेद अली, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण जैसे कई संगीत जगत के दिग्गज मौजूद थे, जिन्होंने अपनी सुरीली अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारत के उत्तराखंड के खूबसूरत शहर चंपावत के रहने वाले पवनदीप ने 12 घंटे के मैराथन एपिसोड के बाद इंडियन आइडल सीजन 12 जीते हैं। पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को हुआ था और उनको संगीत उनके पिता, श्री सुरेश राजन से विरासत में मिला जोकि खुद एक प्रसिद्ध कौमनी लोक गायक भी हैं। उनकी बहन ज्योतिदीप राजन भी सुरीली आवाज वाली गायिका हैं।

पवनदीप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंपावत से की। उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। सिगिंग के अलावा वह गिटार, कीबोर्ड, तबला, पियानो और ढोलक जैसे संगीत वाद्ययंत्र भी बजाना जानते हैं।

Related Articles

Back to top button