उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा गदरपुर क्षेत्र स्थित ग्राम चकरपुर में घर के छज्जा गिरने से हुए हादसे में मृतक व घायल के परिजनों को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे जी ने 4 लाख की सहायता राशि प्रशासन की ओर से प्रदान कराई

Anil Makwana

गदरपुर

रिपोर्टर – नितीन शर्मा

उत्तराखंड _ विधानसभा गदरपुर क्षेत्र स्थित ग्राम चकरपुर में दिनांक 9/8/2021 की रात्रि लगभग 11:00 बजे अतिवृष्टि में ग्रामीण श्री नन्हे सैनी की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य बालक गंभीर रूप से घायल हो गए विशाखा की मृत्यु के उपरांत उनके परिजन रात्रि में ही बिना पंचनामा कराए ही उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले गए।

घटना की सूचना पर माननीय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे जी उत्तराखंड सरकार को उनके कार्य करनी कविंद्र सैनी जी से सूचना मिलते ही अपनी भतीजी के विवाह समारोह को छोड़कर बिना संकोच के ही मात्र 15 मिनट में श्मशान घाट पहुंच गए और वहीं पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कराई।

जिसके पश्चात उत्तराखंड शासन की ओर से पीड़ित परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है एवं घायल बालको की चिकित्सा का संपूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं कर रहे हैं

जिसका सैनी सभा उधम सिंह नगर की ओर से माननीय मंत्री जी के कार्य के सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया गया

 

Related Articles

Back to top button